Sunday 3 March 2013

फव्वारे , फुलझडियां

एक पति अपनी पत्नी की रोज की चिक चिक से परेशान होकर घर छोड़ कर चल दिया । उसने शहर छोड़ कर जाने की इच्छा से ट्रेन का टिकट लिया जैसे ही ट्रेन मे चढ़ने लगा कहीं से आवाज आई कि - अरे सुन मत चढ़ ट्रेन का एक्सीडेंट हो जायेगा । वह डर कर झट से उतर गया । सोचा चलो बस से चलते है और बस का टिकट लेकर जैसे ही चढ़ा वही आवाज फिर आई - अरे मत चढ़ बस आगे जाकर भिड़ जाएगी। वह झट से उतर गया । फिर वह जहाज से जाने कि इच्छा से एरोड्रोम पहुँच गया और ये सोचते हुए कि चलो पागल पत्नी और उस अनजानी आवाज से छुटकारा मिला जो बारबार डरा रही है , जैसे ही चढ़ा वही आवाज फिर आई - अबे कहाँ जा रहा है नीचे उतर प्लेन क्रैश होने वाला है । वह दौड़ कर उतर  गया । नीचे आकर इधर उधर देखा कोई न दिखा , वह ज़ोर से चिल्लाया कौन हो भाई जरा सामने  तो आओ इतनी देर से रास्ता बताए जा रहे हो । आवाज ने कहा - भगवान हूँ तुम्हारा भला चाहता हूँ । पति रोते हुए बोला - हे भगवान जब मै घोड़ी चढ रहा था तब क्या आपकी आवाज बैठ गई थी या तब मेरा भला नही चाह रहे थे।

Tuesday 26 February 2013

फव्वारे , फुझड़ियाँ

1) -  क्या आपको पता है कि गरम तवे पर पॉप कॉर्न क्यों उछलते है ?

- नहीं पता ॰॰॰

- कभी खुद बैठ कर देखना तब पता चल जाएगा । 



 ज्ञान गंगा

1) - एक कुत्ता रोड पर उल्टा पड़ा था तो लोग उसकी पुजा करने    लगे क्यों ?

   - क्योंकि डॉग का उल्टा गॉड




2) - मरे हुए इंसान के मुंह मे क्या डालोगे ?

- बिरला सीमेंट ।

- क्यों ?

- क्योंकि इस सीमेंट मे जान है। 



4) - एक्जाम के चार दिन पहले-  स्लैबस देखा तो याद आया कुछ तो हुआ है , कुछ तो गया है ।

एक्जाम के दिन -  पेपर देखा तो याद आया सब कुछ अलग है , सब कुछ ञ है ।


A Madrasi said :- I want to see the movie " heart is umbrella ."
which movie didi he really want to see ?
Dil Chahta Hai ..........





A Police asked a thief - why you went three times in the same  steel store ........

The thief said - sir I want to buy a dress for my wife .






मुजरिम - वकील से :  कोशिश करना कि फांसी न हो उम्र कैद हो जाए ।

पठान वकील : चिंता मत करो ।

कोर्ट के बाद -

मुजरिम ; क्या हुआ ?

वकील ;  बहुत मुश्किल से उम्र कैद करवाई  है वरना अदालत तो

 रिहा कर रही थी ।





एक बार तीन सौ पठान एक शिप मे यात्रा कर रहे थे । लेकिन सारे के सारे मर गए । कैसे ?

कोई ज्यादा चिंता  की  बात नहीं थी बस बीच समंदर मे शिप खराब हो गई और सारे के सारे उतर कर धक्का लगाने चले गए ।





पति अपनी पत्नी से - अगर मेरी लॉटरी लग गयी तो तुम क्या करोगी ?

पत्नी - आधे पैसे लेकर हमेशा के लिए मायके चली जाऊँगी ।

पति आश्चर्य से - क्यों आधे ही क्यों ?

पत्नी - क्योंकि पंडित जी ने कहा था कि जो कुछ भी तुम्हारे पति का है उसका आधा हिस्सा तुम्हारा है।

पति - आज मेरी पचास रुपये की लॉटरी लगी है । ये  लो पच्चीस रुपये और .......


                               -  दिव्या बाजपेई की फुलझड़ियाँ